- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ब्रांडेड के नाम पर बेच रहे थे...
ब्रांडेड के नाम पर बेच रहे थे मोबाइल का नकली सामान
डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र में एक ब्रांडेड कंपनी से मिलती-जुलती नकली मोबाइल एसेसरीज बेचने वाले दुकान संचालकों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार 12 नवम्बर को मधुकुंज सोसायटी मणिनगर पूर्व अहमदाबाद गुजरात निवासी ब्रांडेड कंपनी के रीजनल मैनेजर विशाल सिंह जडेजा ने लिखित शिकायत की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि जयंती कॉम्पलेक्स में विभिन्न दुकानदारों द्वारा उनकी कंपनी से मिलते-जुलते व नकली मोबाइल एसेसरीज पिछले कई दिनों से विक्रय की जा रही है। इस दौरान उन्ह ोंने कवर हाउस, एबी मोबाइल, हरी ओम मोबाइल, राधिका मोबाइल , एवन मोबइल, सौम्या मोबाइल , आलराण्डर मोबाइल एवं आल टू आल मोबाइल शॉप का सर्वे करने संबंधी जानकारी भी पुलिस को दी। इस शिकायत पर जब पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो यहां स्थित एसएस मोबाइल के संचालक शुभम जैन,राधिका मोबाइल के दुकानदार शिवम मंगलानी, सौम्या मोबाइल के संचालक मोहन आहूजा एवं आल टू आल दुकान के संचालक अभिषेक पाठक के यहां से भी नकली मोबाइल कवर, एडॉप्टर,हेण्डफ्री, केबल, एयरपाड,चार्जर एवं अन्य नकली सामान जब्त कर कॉपी राईट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   13 Nov 2021 9:29 PM IST