जिला अस्पताल पहुंची कोविड की मोबाइल जांच प्रयोगशाला, आज से होगी शुरू

Mobile testing laboratory of Kovid reached district hospital, will start from today
जिला अस्पताल पहुंची कोविड की मोबाइल जांच प्रयोगशाला, आज से होगी शुरू
शहर के बाहर नहीं जाएंगे सेंपल, जांच रिपोर्ट की पेंडेंसी घटेगी, 7 हजार जांच एक दिन में करने की क्षमता जिला अस्पताल पहुंची कोविड की मोबाइल जांच प्रयोगशाला, आज से होगी शुरू

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना के नमूनों की जांच रिपोर्ट की पेंडेंसी को कम करने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला अस्पताल में मोबाइल आरटी-पीसीआर जाँच प्रयोगशाला स्थापित की गई है। जबलपुर जिले में कोविड सैंपल की जाँच मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के साथ-साथ इस मोबाइल परीक्षण प्रयोगशाला में भी की जायेगी। यह प्रयोगशाला एक ट्रक पर बनी हुई है, जिसे जरूरत के अनुसार कहीं ले जाया जा सकता है। अभी से जिला अस्पताल में ही तैनात किया गया है। सोमवार को इस चलित प्रयोगशाला के इंस्टालेशन का कार्य किया गया। लैब संचालन के लिए 6 सदस्यीय स्टॉफ भी आया है, इसमें से 2 चिकित्सक हैं। प्रयोगशाला के संचालन के लिए पेईंग वार्ड में दो कमरे भी उपलब्ध कराए गए हैं। लैब शुरू होने के बाद 7 से 8 घंटे में ही रिपोर्ट मिल जाएगी। बता दें कि जिले में रोजाना 5 हजार से 5500 तक सेंपलिंग की जा रही है।
आधे से ज्यादा सेंपल जाएंगे मेडिकल
सूत्रों के अनुसार प्रत्येक सेंपल के लिए सरकार मोबाइल टेस्टिंग वाली निजी लैब को करीब 150 रूपये चुकाएगी। इसके पहले अहमदाबाद की निजी लैब को प्रत्येक जांच के 199 रूपये दिए जा रहे थे। हालांकि अभी भी रोजाना होने वाले कुल सेंपल्स का 60 फीसदी हिस्सा मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब भेजा जाएगा। इस हिसाब से मोबाइल टेस्टिंग लैब में प्रतिदिन लगभग 2 हजार जांचें करने की तैयारी है। लैब की सहायता वीआईपी सेंपलिंग में भी ली जाएगी।
एक दिन में 7 हजार जांच करने में सक्षम
जानकारी के अनुसार मोबाइल प्रयोगशाला एक दिन में 7000 आरटी-पीसीआर सैंपल की जांच करने में सक्षम है। यह मोबाइल टेस्टिंग लैब एक निजी डायग्नोस्टिक कंपनी द्वारा संचालित की जाएगी। अभी तक जिले के सेंपल्स मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के
अलावा अलग-अलग समय पर सागर, दिल्ली, अहमदाबाद और भोपाल भेजे जा रहे थे। सेंपल्स की रिपोर्ट आने में 1 से 2 दिन तक का वक्त लग रहा था। जिला अस्पताल में जांच सुविधा उपलब्ध हो जाने से दूसरे शहर सेंपल नहीं भेजे जाएंगे।

Created On :   24 Jan 2022 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story