मोनिका बेदी के मामले पर हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरु - फर्जी पासपोर्ट का मामला

Monica Bedis case begins final hearing in High Court - fake passport case
 मोनिका बेदी के मामले पर हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरु - फर्जी पासपोर्ट का मामला
 मोनिका बेदी के मामले पर हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरु - फर्जी पासपोर्ट का मामला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम की महिला मित्र व सिने तारिका मोनिका बेदी के फर्जी पासपोर्ट संबंधी मामले में गुुरुवार को हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई शुरु हो गई है। जस्टिस व्हीपीएस चौहान की एकलपीठ के समक्ष सरकार की ओर से पक्ष रखा गया। इस पर मोनिका के पैरोकार ने अपना पक्ष रखने समय मांगा, जो अदालत ने प्रदान करके अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को निर्धारित की है।
दलीलों का जवाब देने समय मांगा
 गौरतलब है कि भोपाल के कोहेफिजा थाने में पुलिस ने अंडर वल्र्ड सरगना अबू सलेम, फिल्म स्टार मोनिका बेदी सहित अन्य के खिलाफ  फर्जी पासपोर्ट मामलें में विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण की सुनवाई करते हुए भोपाल जिला न्यायालय के सीजेएम ने साल 2007 में फिल्म स्टार मोनिका बेदी को सबूतों के आभाव में दोष मुक्त करार दिया था। जिसके खिलाफ एडीजे के समक्ष अपील दायर की गयी थी। एडीजे ने सुनवाई के बाद अपील को खारिज कर दिया था। जिसे संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने मामलें से संबंधित रिकॉर्ड तलब करते हुए प्रकरण की सुनवाई के निर्देश दिये थे। राज्य शासन ने भी हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की थी। याचिका पर गुरूवार को शुरु हुई अंतिम सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से अधिवक्ता शशांक उपाध्याय ने पक्ष रखा। इस पर मोनिका बेदी की ओर से अधिवक्ता दलजीत सिंह अहलूवालिया और ईशान सोनी ने सरकार की ओर से दी गई
दलीलों का जवाब देने समय मांगा, जो अदालत ने प्रदान किया।
 

Created On :   18 Oct 2019 8:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story