- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mother and son died in a road accident, 4 other passenger saved
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रेक्टर ट्राली पलटने से मां-बेटे की मौत, बाल-बाल बचे 4 अन्य सवार

डिजिटल डेस्क सतना। लिफ्ट लेकर एक ट्रेक्टर पर ब्ैाठकर घर वापस लौटना इतना मंहगा पड़ा कि इन्हें अपनी जान से हाँथ धोना पड़ा । दर्दनाक बात यह है कि बेटा अपने माता पिता का इकलौता था और ये दोनो माँ बेटे अपने नि:शक्त पिता के एकमात्र सहारा थे । जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के गुलवार गुजारा गांव के पास एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से हुआ। हादसे में ट्राली में सवार 4 अन्य लोग बाल-बाल बच गए। इन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
मोड़ में पलटी ट्राली
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह तकरीबन साढ़े 10 बजे ये हादसा उस वक्त हुआ जब गुलवार गुजारा निवासी भैय्यालाल प्रजापति की 45 वर्षीया पत्नी शांति उसका 14 वर्षीय बेटा पुष्पेन्द्र प्रजापति, लक्षमनिया,अंजली ,पवन और सोनू प्रजापति के साथ ट्रैक्टर की खाली ट्राली में सवार हो कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच मुक्तिधाम मोड़ पर अचानक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्राली पलटने से शांति प्रजापति और उसके बेटे पुष्पेन्द्र प्रजापति की दबने से मौत हो गई। जबकि ट्राली में सवार अन्य 4 लक्षमनिया,अंजली ,पवन और सोनू प्रजापति दूर जा गिरे। इन सभी को मामूली चोट लगी हैं।
इकलौता बेटा था पुष्पेन्द्र
पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में मृत महज 14 साल का पुष्पेन्द्र अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता भैय्यालाल लंबी बीमारी के कारण चलने फिरने में सक्षम नहीं हैं। मां-बेटा गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर एक ईंट भट्टा में मजदूरी करके गुजारा कर रहे थे। शुक्रवार की सुबह मां-बेटा काम पर गए और लौटते समय में उन्हें पदमी गांव के नारायण सिंह परमार का ट्रैक्टर मिल गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर को नारायण सिंह का बेटा सत्यम सिंह चला रहा था। रामनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नासिक : दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, खड़े ट्रक से भिड़ा टेंपो
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक-टवेरा की भिड़ंत में युवक की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा, दोबारा कराया ECG
दैनिक भास्कर हिंदी: वल्कर ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत, चार गंभीर
दैनिक भास्कर हिंदी: आकस्मिक रेल हादसे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल, मिनट-टू-मिनट का रखा रिकॉर्ड