4 साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां    

Mother jumped over train with 4-year-old son
4 साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां    
4 साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूदी मां    

डिजिटल डेस्क सतना। मैहर-कटनी रेल मार्ग पर धतूरा मोड़ के पास एक महिला ने अपने 4 साल के बेटेे को लेकर चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मां-बेटे की मौत हो गई। मृतका की शिनाख्त 30 वर्षीया सुधा पटेल पत्नी मनोज पटेल निवासी खैरा के रुप में की गई है। मासूम बेटे का नाम शौर्य है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल मैहर से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर है। मैहर में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव 9 जनवरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिए जाएंगे। 
 खुदकुशी के कारण अज्ञात :----- 
पुलिस ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का है। मगर, आत्महत्या के कारण फिलहाल अज्ञात हैं। मर्ग कायम करते हुए जांच शुरु कर दी गई है। पुलिस को इस आशय की सूचना मिली थी कि  मैहर-कटनी रेल मार्ग पर धतूरा मोड़ के पास दो शव पड़े हुए हैं। पूछताछ से पता चला कि मृतका खैरा निवासी मनोज पटेल की पत्नी सुधा और बेटा शौर्य है। शिनाख्ती के बाद परिजनों को घटना की सूचना दी गई और शव सिविल अस्पताल मैहर की मर्चुरी में भेज दिए गए।

Created On :   9 Jan 2021 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story