बीमार गौवंश को अस्पताल ले जाने सांसद ने प्रदान की हाइड्रोलिक पशु एम्बुलेंस

MP provided hydraulic animal ambulance to take sick bovine to hospital
बीमार गौवंश को अस्पताल ले जाने सांसद ने प्रदान की हाइड्रोलिक पशु एम्बुलेंस
बीमार गौवंश को अस्पताल ले जाने सांसद ने प्रदान की हाइड्रोलिक पशु एम्बुलेंस

डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा ने आज यहाँ कलेक्ट्रेट परिसर से हाइड्रोलिक पशु एम्बुलेंस का लोकार्पण किया । एम्बुलेंस के लिये श्री तन्खा ने अपनी सांसद निधि से 15 लाख रुपये स्वीकृत किये थे । एम्बुलेंस के लोकार्पण के अवसर पर कलेक्टर श्री भरत यादव एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर भी मौजूद थे । सड़क दुर्घटना में घायल और बीमार गौवंश को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय तक पहुंचाने के लिये तैयार की गई  इस एम्बुलेंस को सांसद श्री विवेक तन्खा द्वारा सांसद निधि से स्वीकृत राशि से जिला गौपालन एवं पशु संवर्धन समिति के माध्यम से अहमदाबाद गुजरात से मंगाया गया है । एम्बुलेंस का संचालन नगर निगम जबलपुर द्वारा किया जाएगा । हाइड्रोलिक पशु एम्बुलेंस के लोकार्पण के अवसर पर बताया गया इसमें एक साथ दो घायल या बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय ले जाया जा सकेगा ।
 

Created On :   28 Jan 2020 8:24 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story