मरीजों की सुविधा के लिए सांसद तन्खा ने प्रदान की दो एम्बुलेंस

MP Tankha provided two ambulances for the convenience of patients
मरीजों की सुविधा के लिए सांसद तन्खा ने प्रदान की दो एम्बुलेंस
मरीजों की सुविधा के लिए सांसद तन्खा ने प्रदान की दो एम्बुलेंस



डिजिटल डेस्क जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की सुविधा को देखते हुए, पीडि़त मानवता की सेवा के उद्देश्य के साथ राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा द्वारा पाटन एवं मझौली ब्लॉक के लिए दो एम्बुलेंस प्रदान की गईं। पाटन क्षेत्र के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी द्वारा क्षेत्र के लोगों को अस्पताल में पहुँचने में हो रही असुविधा के बारे में सांसद श्री तन्खा को अवगत कराया गया था एवं एम्बुलेंस प्रदान करने का आग्रह किया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को अधिवक्ता वरुण तन्खा एवं पूर्व विधायक श्री अवस्थी द्वारा बीएमओ डॉ. आदर्श विश्नोई को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर बरगी विधानसभा के विधायक संजय यादव, कांग्रेसी नेता सम्मति सैनी, संजय गुरु, सुरेश मांझी आदि मौजूद रहे।
 

 

Created On :   6 Aug 2021 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story