- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- दवा व्यापारियों को एमआर ने लगाई 18...
दवा व्यापारियों को एमआर ने लगाई 18 लाख की चपत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती थाना क्षेत्र स्थित दवा बाजार में एमआर का काम करने बिहार से आए जालसाज ने कुछ चुनिंदा दवा व्यापारियों का भरोसा जीता और फिर दवाइयाँ बेचने के नाम पर करीब 18 लाख की धोखाधड़ी कर फरार हो गया। एमआर द्वारा की गई धोखाधड़ी की जानकारी लगने पर व्यापारियों द्वारा ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार बिहार पटना निवासी सुजीत कुमार शहर में रहकर एमआर का काम करता था। शुरुआती दौर में उसने अच्छे तरीके से काम किया, जिससे कुछ बड़े दवा व्यापारियों से उसके अच्छे संबंध बन गए थे और उसने दवा व्यापारियों से उधार में दवा लेकर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचना शुरू कर दिया। इस कार्य में महारत हासिल करने के बाद एमआर ने 5 नवंबर 2019 से 10 फरवरी 2020 के बीच शास्त्री ब्रिज स्थित 4 दवा दुकानों से विभिन्न कंपनियों का करीब 18 लाख का माल लिया और बेचकर पैसा वसूल लिया। वहीं उसने व्यापारियों को जो चेेक दिए थे वे बाउंस हो गए। वहीं 6 जनवरी को वह जिस कंपनी काम करता था वहाँ से इस्तीफा देकर चला गया और उसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। जानकारी लगने पर दवा व्यापारी दीपक शुक्ला, भगवानदास जादवानी और मोहन अंबानी द्वारा जनसुनवाई में एसपी अमित सिंह को एक शिकायत दी गई थी। उक्त शिकायत की जाँच के आधार पर पुलिस ने आरोपी एमआर सुजीत कुमार के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए हैं।पी-6
Created On :   3 March 2020 3:20 PM IST