15 करोड़ से रांझी व रादुविवि में बनेंगे मल्टी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

Multi sports complex will be built in Ranjhi and Raduvivi with 15 crores
15 करोड़ से रांझी व रादुविवि में बनेंगे मल्टी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स
15 करोड़ से रांझी व रादुविवि में बनेंगे मल्टी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से स्पोट्र््स कॉम्प्लेक्सों का निर्माण स्मार्ट सिटी, खेल विभाग और पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा। इसमें कई परम्परागत खेलों के अतिरिक्त फुटसाल खेल के कोर्ट का निर्माण भी शामिल है, जो अभी प्रदेश में केवल भोपाल में है। इन कॉम्प्लेक्सों के बनने से शहर के युवाओं को खेल गतिविधियों से जोडऩे में मदद मिलेगी, जिससे उनकी सेहत में भी सुधार होगा। बैठक में रांझी में इनडोर स्टेडियम के समीप मल्टी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण करीब साढ़े 11 करोड़ की लागत से कराए जाने का निर्णय लिया गया, साथ ही रादुविवि परिसर में प्रस्तावित स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण में साढ़े 4 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। रांझी में बनने वाले मल्टी स्पोट्र््स कॉम्प्लेक्स का निर्माण स्मार्ट सिटी, खेल विभाग एवं पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा संयुक्त रूप से कराया जाएगा। बैठक में विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने बताया कि दोनों ही स्थानों पर प्रस्तावित स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में जॉगिंग ट्रैक, पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल, बास्केट बॉल, फुटसाल, एथलेटिक्स ट्रैक सहित अन्य खेल विधाओं के लिए विशेष सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी। बैठक में स्मार्ट सिटी के कार्यपालिक निदेशक संदीप जीआर, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, पूर्व पार्षद रिषि यादव, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार दीपेश मिश्रा, वित्त नियंत्रक एवं ननि के पूर्व अपर आयुक्त  रोहित सिंह कौशल, खेल अधिकारी विशाल बन्ने, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव उपस्थित थे। 

Created On :   5 Jun 2021 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story