डेढ़ लाख से ज्यादा के राशन की लिस्ट से काटे गए नाम

Names cut from the list of ration of more than one and a half lakh
डेढ़ लाख से ज्यादा के राशन की लिस्ट से काटे गए नाम
डेढ़ लाख से ज्यादा के राशन की लिस्ट से काटे गए नाम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राशन कार्ड की लिस्ट में कई फर्जी और अपात्र लोगों के नाम जुड़े थे, जिन्हें अलग करने का काम किया जा रहा था। जिले में सर्वे करने के बाद डेढ़ लाख से ज्यादा अपात्रों के नाम काटे गए हैं। वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो पात्र भी थे, लेकिन उन्हें राशन नहीं मिल रहा था, ऐसे लोगों के नाम भी राशन की लिस्ट में जोड़े गए हैं। 
कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि जबलपुर में 1 लाख 52 हजार अपात्र हितग्राहियों के नाम काटे गए हैं तथा 84 हजार पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े गए हैं और आधार सीडिंग की गई है। इस दिशा में और भी बारीकी से कार्य किया जा रहा है, ताकि पीडीएस में सिर्फ पात्र हितग्राहियों को ही लाभ मिल सके। जिन लोगों के नाम काटे गए हैं, वे पिछले 6 महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी राशन लेने नहीं आ रहे थे। सर्वे टीम का कहना है कि इनमें से ज्यादातर लोग या तो मृत हो गए हैं या िफर कहीं दूसरी जगह चले गए हैं। 


 

Created On :   20 Aug 2020 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story