नारायणपुर : कोरोना काल में कृषि छात्रों को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय ले रहे कार्यानुभव

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नारायणपुर : कोरोना काल में कृषि छात्रों को इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय ले रहे कार्यानुभव

डिजिटल डेस्क, नारायणपुर। 11 अक्टूबर 2020 कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत कृषि एवं उद्यानिकी विषय के स्नातक चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी जो कि नारायणपुर व कोंडागांव जिले के निवासी हैं। उन्हें ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (आरएडब्ल्यूई) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में कृषि सम्बन्धी विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की जा रही है, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र में स्थापित समन्वित कृषि प्रणाली अंतर्गत विभिन्न इकाइयों जैसे डेयरी, कड़कनाथ प्रजनन इकाई, बकरीपालन इकाई, बटेर पालन इकाई, मछली सह बत्तख पालन, मशरूम उत्पादन, नर्सरी एवं बीज उत्पादन इकाई का भ्रमण कर सम्बंधित इकाई के विषय में समुचित जानकारी प्राप्त कर रहें है। अनाज एवं सब्जी फसलों में लगने वाले कीट-व्याधियों एवं उनके वैज्ञानिक प्रबंधन का प्रशिक्षण सीधे प्रक्षेत्र से ले रहें हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. दिब्येंदु दास ने विभिन्न फसलों में समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन, केंचुआ खाद उत्पादन विधि, एवं मृदा परिक्षण के महत्व पर विस्तृत जानकारी दें रहे हैं। सस्य वैज्ञानिक श्री मनीष कुमार वर्मा ने विभिन्न खरपतवारों की पहचान एवं नियंत्रण के उपायों पर समुचित जानकारी प्रायोगिक तौर पर दे रहे हैं। कृषि-मौसम वैज्ञानिक श्री उत्तम दीवान ने मौसम के विपरीत प्रभाव से होने वाले विभिन्न फसलों के उत्पादन में होने वाली कमी से निपटने के उपायों एवं जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रभाव विषय पर विस्तृत जानकारी दी। ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (आरएडब्ल्यूई) कार्यक्रम में प्रक्षेत्र प्रबंधक सृष्टी तिवारी विद्यार्थियों को दैनिक प्रक्षेत्र भ्रमण करा कर प्रक्षेत्र में लगे विभिन्न फसलों में किये जाने वाले विभिन्न प्रकार की कर्षण क्रियाओं की फसलवार जानकारी प्रदाय कर रही हैं।

Created On :   12 Oct 2020 9:35 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story