Shahdol News: शराब पीकर विद्यालय आने वाले शिक्षकों को करें चिन्हित

शराब पीकर विद्यालय आने वाले शिक्षकों को करें चिन्हित
  • उपायुक्त ने दिए निर्देश कहा- ठोस कार्रवाई होगी प्रस्तावित
  • जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में यह निर्देश उपायुक्त जेपी यादव ने दिए।
  • जर्जर भवन में न हो संस्था का संचालन

Shahdol News: एक जुलाई से विद्यालय आने वाले छात्रों की संख्या शत-प्रतिशत हो जाएगी। इस दौरान इस बात पर भी विशेष ध्यान दिया जाए कि अगर कोई शिक्षक व दूसरे कर्मचारी शराब पीकर विद्यालय आते हैं तो ऐसे शिक्षक-कर्मचारियों को चिन्हित कर जानकारी भेजें। उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई प्रस्तावित कर प्रपोजल उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा। सोमवार को जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में यह निर्देश उपायुक्त जेपी यादव ने दिए।

उन्होंने कहा कि प्राचार्य व शिक्षक समय पर विद्यालय पहुंचे और बच्चों की पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाकर अध्यापन कार्य संपादित करवाएं। खाली समय में शिक्षकों में पुस्तक पढऩे की रूचि जागृत की जावे, इस हेतु लाइब्रेरी की पुस्तकों का उपयोग किया जावे। बैठक में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, सहायक संचालक संजय पाण्डेय व जगदीश प्रसाद नापित सहित अन्य अधिकारी व प्राचार्य मौजूद रहे।

जर्जर भवन में न हो संस्था का संचालन

> बारिश के समय किसी ऐसे जर्जर भवन में संस्था का संचालन नहीं किया जाये, जिसके ढहने की आशंका हो।

> वर्षाकाल में बच्चों और शिक्षकों को पुल, पुलियों, रपटा आदि में ऊपर से पानी बहने की दशा मे पार नहीं करने की समझाईस दी जाए, उनके अभिभावकों को भी यह संदेश दिया जाए।

> विद्यालय में शिक्षकों की गतिविधियों और बच्चों विशेषकर छात्राओं के साथ उनके व्यवहार पर नजऱ रखी जाये। जिससे विद्यालयों में कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो।

> विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण की सुनवाई हेतु 15 जुलाई के बाद जिला स्तर पर शिविर आयोजित किए जायेंगे। इसके पूर्व संबंधित कर्मचारी 10 जुलाई तक संभागीय उपायुक्त कार्यालय को समक्ष में उपस्थित होकर, डाक द्वारा या ईमेल द्वारा अपनी बात रख सकेंगे।

> राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परिक्षा जैसे जेईई व नीट आदि की तैयारी विद्यालय स्तर पर कराई जाए। इसके लिए विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सूची उपलब्ध करावें ताकि कार्यशाला आयोजित कर शिक्षको को इस कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके।

> शालाओं में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराए जाने की कार्रवाई करें।

Created On :   1 July 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story