- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- तेज बारिश से फिर भरेगा स्टेशन में...
Shahdol News: तेज बारिश से फिर भरेगा स्टेशन में ट्रैक पर पानी

- रेलवे के अधिकारियों ने कारण जाना पर निदान में बरती लापरवाही, समस्या यथावत
- रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि स्टेशन का पानी नाला से मुडऩा नदी तक जाता है।
- नागरिकों ने बताया कि यहां गर्मी पूर्व तैयारी में नालियों सफाई नहीं हुई।
Shahdol News: शहर में अगर तेज बारिश हुई तो रेलवे स्टेशन शहडोल के प्लेटफार्म के बीच ट्रैक में फिर से पानी भर सकता है। यहां पानी भराव का कारण जानने के बाद भी निकासी के प्रयास में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया।
रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि स्टेशन का पानी नाला से मुडऩा नदी तक जाता है। इसमें पुरानी बस्ती रेलवे फाटक के पास नाला जाम है और चौड़ाई भी कम है। समस्या अधिकारियों को बताने के बाद सफाई तो की गई पर कामचलाऊ काम का असर यह हुआ कि जाम नाली की सफाई नहीं हुई। इसका नुकसान यह होगा कि 6 जुलाई की तरह अचानक तेज बारिश हुई तो स्टेशन के ट्रैक पर पानी भरने की आशंका बनी रहेगी।
अब तक 19 इंच बारिश
जिले में एक जून से अब तक 503 मिलीमीटर यानी 19 इंच बारिश दर्ज की गई। इसमें वर्षामापी केन्द्र सोहागपुर में 497 मिमी., बुढ़ार में 291 मिमी., गोहपारू में 504 मिमी., जैतपुर में 617 मिमी, चन्नौड़ी में 627 मिमी., ब्यौहारी में 643 मिमी, जयसिंहनगर में 342 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अहिंसा चौक से गुरूनानक चौक के बीच सडक़ पर नहीं बहा पानी- सोमवार दोपहर शहर में तेज बारिश के बाद भी अहिंसा चौक से गुरूनानक चौक के बीच पानी सडक़ पर नाली का गंदा नहीं बहा। इसे रविवार को नाला सफाई कार्य से जोडक़र देखा जा रहा है।
नागरिकों ने बताया कि यहां गर्मी पूर्व तैयारी में नालियों सफाई नहीं हुई। 6 जुलाई को 6 घंटे 8 इंच बारिश से जलभराव के बाद नगर पालिका के कर्मचारी जागे और नालियों की सफाई कर रहे हैं तो उसका असर भी दिख रहा है। बाजार क्षेत्र में जलभराव की समस्या में कमीं आई है।
व्यापारी संघ आज सौंपेगा ज्ञापन
गांधी चौक के समीप जलभराव की समस्या पर यहां दुकान चलाने वाले व्यापारियों के साथ ही शहर का व्यापारी संघ मंगलवार को ज्ञापन सौंपेगा। व्यापारियों ने शुक्रवार को बैठक आयोजित मंगलवार को ज्ञापन सौंपने का निर्णय था। इसमें मांग रखी जाएगी कि बारिश होने पर गांधी चौक में पानी भरने की समस्या से व्यापारियों को निजात दिलाई जाए।
Created On :   15 July 2025 6:12 PM IST