- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- विज्ञान मॉडल में समस्या और समाधान...
Shahdol News: विज्ञान मॉडल में समस्या और समाधान का प्रदर्शन

- शहडोल, उमरिया, अनूपपुर व डिंडोरी से 92 छात्र हुए शामिल
- श्रेष्ठ मॉडल का चयन पांच श्रेणियों के आधार पर किया गया।
Shahdol News: विज्ञान वर्तमान मानव समाज में कैसे जरूरी है और वर्तमान समय में आने वाली चुनौतियों का समाधान कैसे संभव है। यह बात भले जटिल पर बच्चों ने इसी विषय पर विज्ञान मॉडल का प्रदर्शन किया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में सोमवार को जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड -मानक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इसमें शहडोल, उमरिया, अनूपपुर व डिंडोरी जिले से 92 छात्र शामिल हुए। छात्रों के श्रेष्ठ मॉडल पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय मॉडल का चयन किया गया। जिला विज्ञान अधिकारी साधना जैन ने बताया कि श्रेष्ठ मॉडल के चयन के लिए गठित टीम में प्रमोद पांडेय, महेंद्र भटनागर और विराट त्रिपाठी शामिल रहे।
श्रेष्ठ मॉडल का चयन पांच श्रेणियों के आधार पर किया गया। इसमें प्रोजेक्ट में नवीनता कितनी है, वह समाज के लिए कितना लाभदायक है, समस्या के निराकरण में कितना कारगर साबित होगा, सरकारी की किसी नई योजना को और बेहतर क्रियान्वित करने में सक्षम है क्या।
इन श्रेणियों के आधार पर अंक प्रदान कर श्रेष्ठ मॉडल का चयन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।
Created On :   1 July 2025 6:28 PM IST