Mumbai News: प्रदूषण फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, बढ़ाई जाएगी जुर्माने की रकम- पंकजा मुंडे

प्रदूषण फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, बढ़ाई जाएगी जुर्माने की रकम- पंकजा मुंडे
  • विधानसभा में पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने दिया आश्वासन
  • प्रदूषण फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Mumbai News. यह सच है कि राज्य में उद्योग धंधों से लेकर इमारतों के निर्माण स्थल पर प्रदूषण के मामले सामने आ रहे हैं। सरकार महाराष्ट्र पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (एमपीसीबी) के जरिए प्रदूषण फैलाने वाले कारखानों और संयंत्रों पर कार्रवाई कर रही है। प्रदूषण फैलाने वाले हर किसी कारखाने पर न केवल कार्रवाई होगी, बल्कि इन पर लगाए जा रहे जुर्माने की रकम को भी बढ़ाया जाएगा। पर्यावरण मंत्री पंकजा मुंडे ने राज्य में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्य भास्कर जाधव, अतुल भातखलकर, मनीषा चौधरी और सुनील प्रभु के सवाल का जवाब दिया। पंकजा ने कहा कि राज्य सरकार हर तरह के प्रदूषण को लेकर गंभीर है।

विधानसभा सदस्य भास्कर जाधव ने रत्नागिरी की खेड में एक निजी कंपनी द्वारा वहां के एक डैम में जहरीला केमिकल छोड़ने का मामला उठाते हुए उस कंपनी पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर मंत्री पंकजा मुंडे ने कहा कि एमपीसीबी ने संबंधित कंपनी को इसी वर्ष 25 अप्रैल को चेतावनी दी थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए 18 जून को इस कंपनी को बंद कर दिया गया। सरकार प्रदूषण को लेकर गंभीर है। दूसरे सदस्य अबू आसिम आजमी मानखुर्द शिवाजी नगर में पीने के पानी में साबुन जैसा केमिकल आने का मुद्दा उठाने के लिए स्थानीय एसएमएस कंपनी को जिम्मेदार ठहराया। आजमी ने कहा कि इस कंपनी की वजह से लोग जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं। जिस पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में संबंधित कंपनी और लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदस्य अतुल भातखलकर ने राज्य में निर्माण साइटों पर प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए डिवाइस नहीं लगाने का मुद्दा उठाया तो इस पर मुंडे ने कहा कि ज्यादातर निर्माण सीटों पर प्रदूषण नियंत्रण डिवाइस लगाए गए हैं। अगर किसी ने इसका पालन नहीं किया है तो फिर उन पर कार्रवाई होगी। सदस्य मनीषा चौधरी ने इमिटेशन ज्वेलरी के कारखानों से मुंबई शहर में फैल रहे प्रदूषण पर सवाल उठाए तो मंत्री पंकजा मुंडे ने कार्रवाई करने की बात कही। इसके साथ ही प्रदूषण के मुद्दे से निपटने के लिए इसी सप्ताह संबंधित अधिकारियों और सदस्यों के साथ एक बैठक बुलाने का आश्वासन दिया।

Created On :   1 July 2025 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story