- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नर्मदा गौ-कुंभ: सरकार की पहचान बनें...
नर्मदा गौ-कुंभ: सरकार की पहचान बनें धर्म व संस्कृति-सीएम कमलनाथ

डिजिटल डेस्क जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नर्मदा गौ-कुंभ के मंच से कहा कि प्रत्येक राष्ट्र की असली शक्ति होती है धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहचान धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से हो, ऐसा संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गौशालाओं का विकास कर अपने वचन पत्र को पूरा करने का प्रयास किया और आगे भी इसे अनवरत जारी रखा जायेगा। श्री नाथ नर्मदा गौ-कुंभ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोल रहे थे। श्री नाथ ने कहा कि भारत के युवाओं को आध्यामिक और धार्मिक शक्ति से जोडऩा संतों का कार्य है, इस कार्य में हर संभव सहयोग सरकार देगी।
योजना से बेहतर हुआ आयोजन-
वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि हमने जिस कुंभ के आयोजन की योजना तैयार की थी, वास्तव में उससे कहीं अच्छा आयोजन हुआ। ये सब कुछ संतों के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। श्री भनोत ने जबलपुर की जनता की ओर से संतों और सरकार दोनों का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया। श्री भनोत ने कुंभ को सरकारी कैलेंडर में जोडऩे, रामवन गमन पथ के निर्माण की स्वीकृति देने, गौमाता के संरक्षण-संवर्धन के लिये 24 गौशालायें जबलपुर में बनाने एवं गौ के दिये जाने वाले चारे के दाम 20 रुपये से 3 रुपये करने के लिये मुख्यमंत्री कमलनाथ को धन्यवाद दिया साथ ही मांग रखी कि नर्मदा के दोनों ओर तटों को धर्म क्षेत्र घोषित किया जाये।
सरकार के सहयोग से संभव हुआ-
जगद्गुरु श्यामदेवाचार्य महाराज ने कहा कि सरकार के सहयोग से ही आयोजन इतना भव्य रूप ले सका। उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ का धन्यवाद देते हुये कहा कि सदैव सहयोग बनायें रखें।
नर्मदा आशीष बरसाती रहें-
सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि मां नर्मदा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को बहुत आशीर्वाद दिया है, कामना है ये आशीष सदैव बना रहे। प्रदेश के उर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के लिये सरकार और संतों दोनों की जितनी प्रशंसा की जाये कम है।
Created On :   3 March 2020 9:18 PM IST