भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त होगें 'अचल कुमार ज्योति'

national achal kumar jyoti new chief election commissioner of india
भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त होगें 'अचल कुमार ज्योति'
भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त होगें 'अचल कुमार ज्योति'

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रपति अौर उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा भले ही वर्तमान चुनाव अायुक्त नसीम अहमद जैदी ने की लेकिन 'चुनाव' गुजराज कैडर के अाईएएस अचल कुमार ज्योति कराएंगे। एके ज्योति अब भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। वर्तमान चुनाव अायुक्त नसीम जैदी छह जुलाई को रिटायर होंगे। माना जा रहा है नए चुनाव अायुक्त इसी दिन पदभार ग्रहण करेंगे।

केंद्र सरकार ने तीन सदस्यीय चुनाव आयोग में वरिष्ठ आयुक्त एके ज्योति का नाम अगले मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की मंज़ूरी को भेजा था। राष्ट्रपति ने सरकार की सिफारिश पर दस्तखत कर दिए हैं। अब ज्योति ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में ज्योति का पहला चुनाव राष्ट्रपति पद के लिए कराएंगे।

 

Created On :   3 July 2017 12:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story