राष्ट्रीय विधि सम्मेलन में शामिल होंगे देश और प्रदेश के विधि विशेषज्ञ

National Law Conference will attended by legal experts of country
राष्ट्रीय विधि सम्मेलन में शामिल होंगे देश और प्रदेश के विधि विशेषज्ञ
राष्ट्रीय विधि सम्मेलन में शामिल होंगे देश और प्रदेश के विधि विशेषज्ञ

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। स्टेट बार काउंसिल के गोल्डन जुबली के अवसर पर 2 और 3 मार्च को मानस भवन में आयोजित राष्ट्रीय विधि सम्मेलन में देश और प्रदेश भर के विधि विशेषज्ञों हिस्सा लेंगे। विधि सम्मेलन के लिए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर, दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन और प्रदेश के विधि मंत्री पीसी शर्मा की सहमति मिल चुकी है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में न्यायालयीन प्रबंधन का न्यायदान में महत्व, लंबित प्रकरणों और न्यायिक सक्रियता में अधिवक्ताओं की भूमिका विषय पर चर्चा की जाएगी।

राष्ट्रीय विधि सम्मेलन का आयोजन
स्टेट बार काउंसिल के प्रवक्ता राधेलाल गुप्ता और सदस्य आरके सिंह सैनी ने बताया कि बार काउंसिल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर गोल्डन जुबली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर दो दिनी राष्ट्रीय विधि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में प्रदेश भर के अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन किया जाएगा। राष्ट्रीय विधि सम्मेलन में विशेषज्ञ अपने-अपने विचार रखेंगे। सम्मेलन में विधि संबंधित बारीकियों से भी अधिवक्ताओं को अवगत कराया जाएगा। यह सम्मेलन अधिवक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

350 कक्षों वाले नए भवन का शिलान्यास
बार काउंसिल के कार्यकारी सचिव नलिनकांत बाजपेयी ने बताया कि गोल्डन जुबली के मौके पर बार काउंसिल के 350 कक्षों वाले नए भवन का शिलान्यास भी किया जाएगा। समारोह के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीएम कमलनाथ मुख्य अतिथि होंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम में मप्र के सभी न्यायाधीशों को आमंत्रित किया जा रहा है। सम्मेलन को लेकर अभी से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। सभी से अनुमति प्राप्त की जा रही है। सम्मेलन में आने वाले विशेषज्ञों के रूकने के बेहतर इंतेजाम किए जाएंगे, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। दो दिवसीय इस सम्मेलन में किसी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर भी संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।

Created On :   7 Feb 2019 9:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story