नौसेना में बमों से छेड़छाड़ और कटघरे में आई गोला-बारूद की फैक्ट्री, जाँच के बाद बमों के साथ अफसर भी निकले बेदाग

Naval ammunition factory bombing and bombing factory, officers came out clean after investigation
नौसेना में बमों से छेड़छाड़ और कटघरे में आई गोला-बारूद की फैक्ट्री, जाँच के बाद बमों के साथ अफसर भी निकले बेदाग
नौसेना में बमों से छेड़छाड़ और कटघरे में आई गोला-बारूद की फैक्ट्री, जाँच के बाद बमों के साथ अफसर भी निकले बेदाग

कोर्ट ऑफ एंक्वायरी में खुलासा: बगैर प्राइमर के नहीं की गई थी डिलेवरी, मामले में सस्पेंड किए गए अधिकारी बहाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
नेवी के 76 एमएम बमों की क्वालिटी को लेकर कटघरे में आई आयुध  निर्माणी खमरिया कोर्ट ऑफ एंक्वायरी में बेदाग साबित हुई है। उल्टा जाँच में यह खुलासा हुआ है कि बमों के प्राइमर में छेड़छाड़ संभवत: मुंबई स्थित डिपो में की गई थी। बहरहाल, इस मामले में सस्पेंड  किए गए चार्जमैन की बहाली के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आयुध निर्माणी खमरिया भारतीय नौसेना के लिए 76 एमएम सुपर रेपिड गन माउंट बमों को उत्पादन करती है।  तकरीबन एक साल पहले बड़े पैमाने पर बमों को खमरिया से डिस्पैच किया गया। आगे चलकर बमों का लाट जब मुंबई के करंजा डिपो में पहुँचा तो कुछ बमों में प्राइमर (बाहरी हिस्से में लगने वाला विस्फोटक) नदारद मिला। इसके बाद नेवी की ओर से ओएफके जीएम को खबर  की गई थी और तत्काल बाद तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया था। 
आरोप स्वीकार नहीं 
इसके कुछ दिनों बाद ही अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट थमाई गई। आरोपों से इनकार करने पर बोर्ड ऑफ एंक्वायरी का गठन किया गया। बोर्ड के सामने संगठन एआईएएनजीओ की ओर से सीई मेंमर भारत भूषण ओझा ने पक्ष रखा। तर्कों और दस्तावेजों को देखने के बाद एंक्वायरी ऑफिसर आलोक कुमार अग्रवाल ने क्वालिटी अनुभाग के कार्येक्षक अजित डे को क्लीन चिट दे दी। मामले में दो अन्य आरोपी अधिकारियों की जाँच भी इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। एआईएएनजीओ के सत्येन्द्र प्रताप सिंह, अजय यादव, अजय घई इत्यादि ने कहा है कि इस तरह की घटनाएँ निर्माणी की प्रतिष्ठा को धूमिल  तथा कर्मियों के मनोबल को कमजोर करती हैं। 
 

Created On :   28 Oct 2020 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story