- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टिकट मांगने पर जीआरपी जवान ने टीटीई...
Jabalpur News: टिकट मांगने पर जीआरपी जवान ने टीटीई के साथ की मारपीट

- रेल प्रशासन ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, स्टाफ में फैला आक्रोश
- जबरन राजीनामा लिखवाया
- टीटीई स्टाफ का कहना है कि इस तरह की घटना से भय का वातावरण बनता है।
Jabalpur News: पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल में पदस्थ एक टीटीई के साथ ललितपुर में जीआरपी के जवानों द्वारा मारपीट का मामला उजागर हुआ है। इस मामले की शिकायत होने पर रेल प्रशासन ने झांसी रेलवे को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने कहा है। मामला शुक्रवार का है, इसकी शिकायत मंगलवार को रेलवे प्रशासन से की गई है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर मंडल के कटनी में पदस्थ डिप्टी सीटीआई ट्रेन नंबर 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान शुक्रवार की रात करीब 9.50 बजे झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पहुंचने पर वहीं रुक गए और दूसरे दिन अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस में कटनी मुडवारा तक टिकट चेकिंग कर रहे थे, यह ट्रेन दोपहर 2.36 बजे झांसी पहुंची तो ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-1 की बर्थ नंबर 38 में बैठी महिला से टिकट मांगा तो वह उठकर सीट नंबर 23 पर बैठे जीआरपी स्टाफ के पास पहुंची, वहां बैठे जीआरपी स्टाफ संदीप कुमार और उनके साथी से भी टिकट मांगा तो वह रौब दिखाने लगे और टिकट नहीं दिखाई।
रेल प्रशासन को उक्त टीटीई ने शिकायत में बताया कि जब वो वीडियो बनाने लगा तभी संदीप व साथियों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट तक की। इसके बाद ललितपुर पहुंचने पर उसे पीटते हुए जीआरपी थाना ले गए, यहां भी मारपीट की गई और जबरन राजीनामा लिखवाया गया।
वहीं इस हादसे के बाद अन्य टीटीई स्टाफ में आक्रोश व्याप्त है। टीटीई स्टाफ का कहना है कि इस तरह की घटना से भय का वातावरण बनता है। मामले में निष्पक्ष जांच-पड़ताल और फिर कार्रवाई किया जाना जरूरी है।
रेल प्रशासन ने कहा कार्रवाई की जाए
इस मामले में जबलपुर मंडल रेल प्रशासन ने झांसी एडीआरएम और एडीजी जीआरपी को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई करने कहा है।
Created On :   3 July 2025 6:36 PM IST