नवल गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार -शिक्षक अपहरण कांड में तीन साल से थी तलाश

Naval gangs prize dacoit arrested - Searching for teacher kidnapping case for three years
नवल गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार -शिक्षक अपहरण कांड में तीन साल से थी तलाश
नवल गैंग का इनामी डकैत गिरफ्तार -शिक्षक अपहरण कांड में तीन साल से थी तलाश

डिजिटल डेस्क सतना। नयागांव पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे नवल गिरोह के इनामी डकैत शंकर रैदास पुत्र संतोष 40 वर्ष निवासी मकड़ी-खुरहंड जिला बांदा को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने बताया कि सितंबर 2017 में डकैत ने गिरोह के सरगना नवल धोबी और अन्य बदमाशों दिनेश धोबी, दीपक शिवहरे, रिंकू उर्फ रवि शिवहरे व पप्पू रैदास के साथ मिलकर थरपहाड़ से लौट रहे शिक्षक फूल सिंह गोड़ एवं रामप्रताप पटेल को अगवा कर फिरौती वसूल किया था। इस वारदात के बाद शंकर गिरोह से अलग हो गया और बांदा-कर्बी में छिपकर पल्लेदारी करने लगा था,उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था। पूर्व में सरगना नवल सहित अन्य डकैत पकड़ लिए गए मगर वह हाथ नहीं आया। हाल ही में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने बांदा में दबिश देते हुए डकैत को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में एसआई राजेन्द्र कुशवाहा, आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, श्याम सिंह और तान सिंह शामिल थे।
 

Created On :   5 Jun 2020 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story