नवाब जहांगीर की प्रॉपर्टी का विवाद थाने पहुंचा, छोटे नवाब पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
नवाब जहांगीर की प्रॉपर्टी का विवाद थाने पहुंचा, छोटे नवाब पर लगाए प्रताड़ना के आरोप

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जहांगीराबाद निवासी स्व. नवाब अहमद यार की मौत को अभी 5 माह ही बीते हैं कि उनके परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद गहरा गया है। उनकी प्रॉपर्टी के तीन वारिसों में मां व बेटी एक तरफ हैं और पुत्र पर सारी प्रॉपर्टी हथियाने का आरोप लगा रही हैं, तो पुत्र ने अपनी माँ व बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट लार्डगंज थाने में  दर्ज कराई है। प्रॉपर्टी विवाद के चलते स्व. नवाब की पत्नी शाहबानो खानम व बेटी शाहनवाज खानम नीलोंफर ने महिला थाने में एक शिकायत देकर छोटे नवाब पर प्रताडऩा के गंभीर आरोप लगाए हैं।

महिला थाने में दी गयी शिकायत में नवाब की पत्नी और बेटी ने आरोप लगाया है कि नवाब साहब की मृत्यु के बाद से ही उनका बेटा अभद्र व्यवहार करता है और दोनों को घर में बंधक बनाकर रखे हुए है और मारपीट कर यातना दी जाती है। उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जाता है। शिकायत में कहा गया है कि उनसे कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गये हैं। उनके बैंक खाते व अन्य दस्तावेज भी उनके बेटे ने अपने पास रख लिए हैं। इसके अलावा नवाब साहब की प्रॉपर्टी से उनकी हिस्सेदारी खत्म करने के लिए कूट रचना रची जा रही है, जिससे हम लोगों का जीवन कष्टदायी हो गया है। उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है एवं पैतृक सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द किए जाने से रोके जाने की माँग की है। उनका कहना है कि पैतृक सम्पत्ति से होने वाली आय के अलावा गुजर-बसर के लिए कोई साधन नहीं है। उन्हे पैतृक सम्पत्ति में हिस्सा चाहिए जिससे उनका जीवन यापन हो सके।
 

मां-बहन की गुमशुदगी दर्ज

उधर स्व. नवाब के पुत्र मो. आरिफ अहमद जहांगीर खान ने लार्डगंज थाने में माँ-बहन व उनकी दो संतानों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि  उनकी माँ व बहन अपने बेटों के साथ गुरुवार की रात से अचानक घर से कहीं चली गई हैं जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं शिकायत के संबंध में उनका कहना था कि परिवार की छवि को धूमिल करने की नीयत से किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर मां व बहन इस तरह के आरोप लगा रहीं हैं। प्रॉपर्टी को लेकर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार हैं व पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

Created On :   25 Aug 2019 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story