पवार ने दिवंगत गणपतराव देशमुख के परिजन को बंधाया ढाढस

NCP President Sharad Pawar met with family members of Ganpatrao Deshmukh
पवार ने दिवंगत गणपतराव देशमुख के परिजन को बंधाया ढाढस
पवार ने दिवंगत गणपतराव देशमुख के परिजन को बंधाया ढाढस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) के 11 बार विधायक रहे दिवंगत गणपतराव देशमुख के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। रविवार को पवार सोलापुर के सांगोला में देशमुख को याद करके भावुक हो गए। पत्रकारों से बातचीत में पवार ने कहा कि साल 1978 में मेरे नेतृत्व में प्रदेश में पुरोगामी लोकशाही दल (पुलोद) की सरकार बनी थी। लेकिन देशमुख मेरे मंत्रिमंडल में मंत्री नहीं बनना चाहते थे। वे लगातार कह रहे थे कि मुझे मंत्री बनाने के बजाय शेकाप के प्रभाव वाले रायगड जिले के विधायकों को मौका दीजिए। लेकिन देशमुख ने मुझे एक बैठक में राज्य में गरीबों और मजदूरों के लिए रोजगार गारंटी योजना को लागू करने का सुझाव दिया था। फिर मैंने उन्हें राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला किया।

देशमुख ने राज्य में रोजगार गारंटी योजना को प्रभावी रूप से लागू किया था। अब वही रोजगार गारंटी योजना पूरे देश में लागू है। पवार ने कहा कि देशमुख ने जन्मभर शेकाप की विचारधारा के लिए काम किया। राज्य में देशमुख जैसा ईमानदार और चरित्रवान नेता होना। यह महाराष्ट्र का भाग्य है। पवार ने कहा कि देशमुख हमेशा प्रदेश के सूखा ग्रस्त इलाकों, पीने के पानी और खेती के पानी की समस्याओं को लेकर चिंता और चिंतन करते थे। उल्लेखनीय है कि देशमुख का 30 जुलाई को सोलापुर में निधन हो गया था। उन्होंने 55 साल तक विधानसभा में सांगोला का प्रतिनिधित्व किया था। 

 

Created On :   8 Aug 2021 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story