Mumbai News: नाशिक में होगा डिजिटल टेक्नोलॉजी कुंभ, सिंहस्थ की तैयारी के लिए समिति का गठन

नाशिक में होगा डिजिटल टेक्नोलॉजी कुंभ, सिंहस्थ की तैयारी के लिए समिति का गठन
  • नाशिक-त्र्यंबकेश्वर तीर्थक्षेत्र में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारी
  • सिंहस्थ कुंभ की तैयारी के लिए समिति का गठन किया

Mumbai News. राज्य सरकार ने साल 2027 में नाशिक-त्र्यंबकेश्वर तीर्थक्षेत्र में आयोजित होने वाले सिंहस्थ कुंभ की तैयारी के लिए समिति का गठन किया है। सरकार चाहती है कि इस कुंभमेला को डिजिटल टेक्नोलॉजी कुंभ के रूप में पहचाना जाए। इसके लिए पूरे कुंभमेला में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया जाएगा। विशेष रूप से भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए एआई का उपयोग होगा। इसके लिए सरकार ने राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय समिति बनाई है।

बुधवार को राज्य के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। यह समिति भक्तों की सुरक्षा और संपर्क के लिए अत्याधुनिक तंत्र विकसित करने के लिए अध्ययन करेगी। समिति को कुंभमेला में भक्तों को उत्कृष्ट प्रकार की अनुभूति के लिए डिजिटल, दृश्य-श्रव्य, इंटरैक्टिव जैसे अत्याधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल करके प्रदर्शनी आयोजित करनी होगी। सभी टेलिकॉम कंपनियों से संपर्क करके कुंभमेला के दौरान मोबाइल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाने होंगे।



Created On :   18 Jun 2025 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story