मेडिकल गेट के पास मिला नवजात का सिर, सनसनी

गढ़ा पुलिस ने शुरू की छानबीन मेडिकल गेट के पास मिला नवजात का सिर, सनसनी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गेट के पास बुधवार की सुबह एक नवजात शिशु का सिर पड़ा हुआ था और धड़ गायब था। नवजात का सिर देखकर सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर गढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज किया और नवजात का सिर किसने फेंका पतासाजी के प्रयास शुरू किए गए।
इस संबंध में टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि सुबह 6 बजे के करीब मेडिकल गेट के पास लोगों ने एक नवजात का सिर पड़ा हुआ देखकर इसकी सूचना थाने में दी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने सिर बरामद कर आसपास तलाशी लेकर धड़ की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस द्वारा मेडिकल के प्रसूता वार्ड में भी पूछताछ की गई। प्रारंभिक जाँच में यह आशंका जताई जा रही है कि कई बार प्रसूता महिलाओं द्वारा बच्चों को जन्म देने के बाद बच्चे मृत हो जाते हैं या फिर मृत बच्चे पैदा होने पर उन्हें पास में ही दफना दिया जाता है। गत दिवस हुई बारिश के कारण वहाँ की मिट्टी बह जाने पर मृत नवजात का शव बाहर आ गया होगा और आवारा श्वानों द्वारा शव को नोंच कर खाने के बाद सिर गेट के पास छोड़ दिया गया होगा। जाँच उपरांत मामला दर्ज कर पुलिस यह पता लगा रही है कि नवजात का सिर वहाँ कैसे पहुँचा।

Created On :   31 Aug 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story