नवदंपति ने पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, देखें वीडियो
डिजिटज डेस्क पांढुर्ना (छिंदवाड़ा)। विश्वभर में बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए हर कोई इसके संरक्षण के लिए मंथन कर रहा है। विश्व स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक हर कोई पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ बेहतर करने के प्रयास में है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए जरूरी हो गया है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और उनकी देखरेख कर लहलहाता पेड़ बनाकर पर्यावरण के संरक्षण की पहल की जाए। इसी उद्देश्य से पांढुर्ना विकासखंड के ग्राम टेमनी में आयोजित हुए सब इंस्पेक्टर आम्रपाली अैार अश्वघोष के विवाह समारोह में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठा प्रयास किया गया। यहां वाहनों से होने वाले ध्वनि और वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बैलगाड़ी में बारात निकाली गई, इसके पूर्व वर- वधु द्वारा शासकीय स्कुल परिसर में पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
टेमनी में अधिवक्ता सिद्धार्थ के बेटे के विवाह समारोह पर यह अनूठी पहल की गई। जिसमें बारातियों, घरातियों और ग्रामीणों ने पर्यावरण को संवारने की दिशा में उत्साह दिखाया। विवाह में परंपरागत ढंग से रस्में निभाने के बजाय हर रस्म और रिवाजों को पर्यावरण संरक्षण के लिए निभाया गया। जल, जंगल और जमीन से ही जीवन का संदेश देते हुए वर-वधू के साथ घरातियों और बारातियों ने गांव के सार्वजनिक स्थानों के बजाय नदियों और तालाबों के किनारे पौधों का रोपण किया। अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं और उनकी देखरेख करें । गांव को जानो-गांव को बदलो, अपना गांव-आप बनाओ, अपना जीवन-अपना पानी, गांव का होगा तभी विकास-जब पानी होगा सबके पास, पेड़ है सांसें-पेड़ है जीवन जैसे नारों से प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बिगड़ते पर्यावरण को देखते हुए हर कोई इसके संरक्षण के लिए मंथन करें । वहीं प्रकृति के गीतों को भी गुनगुनाया गया। परंपरागत आयोजन को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जोडऩे के इस अनूठे प्रयास को हर किसी ने सराहा।
Created On :   4 Oct 2017 1:15 PM IST