- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Newlyweds murdered for bike - husband along with father-in-law arrested
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या - सास-ससुर समेत पति गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। दहेज में मोटर साइकिल नहीं मिलने से नाराज पति ने मां और पिता के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनी खेज घटना का खुलासा 24 घंटे के भीतर करते हुए मैहर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एसडीओपी हेमंत शर्मा ने बताया कि अनीता ुगुप्ता का विवाह वर्ष 2016 में गोला मठ-मैहर के निवासी धीरेन्द्र गुप्ता पुत्र रामलाल गुप्ता 30 वर्ष के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दहेज में बाइक नहीं लाने पर ससुराल में नवविवाहिता को प्रताडि़त किया जाने लगा था। करीब 6 माह पूर्व महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया था। बीते 19 जून को रात लगभग साढ़े 11 बजे इसी बात पर पति धीरेन्द्र, ससुर रामलाल गुप्ता पुत्र परमेश्वरदीन 70 वर्ष और सास बिसरनिया गुप्ता 68 वर्ष ने अनीता के साथ गाली-गलौज व लात-घूसों से मारपीट करते हुए फर्श पर सिर पटक-पटक कर हत्या कर दी। इसके बाद सुबह होने का इंतजार करने लगे और 20 जून को तकरीबन 5 बजे धीरेन्द्र ने थाने में सूचित किया कि रात में सोते समय बेड से औधे मुंह गिर जाने के कारण पत्नी की मौत हो गई है।
पीएम रिपोर्ट से खुली पोल
मौत की सूचना पर पुलिस टीम घटना स्थल का मुआयना किया तो फॉरेंसिक अधिकारी डॉ.महेन्द्र सिंह ने भी जायजा लेकर युवक के बयान के संदिग्ध बताया। तब शव को मरचुरी भेजकर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें डॉक्टर ने सिर पर गंभीर चोट से मौत का खुलासा किया। इस जानकारी पर मृतिका के पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।
तब दर्ज किया मुकदमा
ऐसे में आईपीसी की धारा 302, 304 बी, 498ए, 120 बी और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 अपराध पंजीबद्ध कर सास और ससुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में मैहर एसडीओपी के साथ एसआई एचएल मिश्रा और प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश खरे ने अहम भूमिका निभाई। बताया गया है कि अनीता का मायका रीवा के मऊगंज में हैं, जहां से माता-पिता और कई रिश्तेदार मैहर आए थे,जिनके बयान भी दर्ज किए गए।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना स्टेशन परिसर से ढाई साल की मासूम का अपहरण
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकोशेड बंद, अब सतना में नहीं होगी डीजल इंजन की रिपेयरिंग
दैनिक भास्कर हिंदी: टिड्डी दल के बड़े आक्रमण की आशंका पर सतना में अलर्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: सतना - पुलिस की डकैतों से मुठभेड़ ,50 हजार के इनामी बदमाश समेत दो गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात से आए सीधी के श्रमिक की सतना से मौत