संघ के स्वमसेवक बनने में जुटे नए भाजपाई नितेश राणे

Nitesh Rane the newly member of BJP trying to become RSS volunteer
संघ के स्वमसेवक बनने में जुटे नए भाजपाई नितेश राणे
संघ के स्वमसेवक बनने में जुटे नए भाजपाई नितेश राणे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे का अंदाज बदल गया है। मंगलवार को नितेश विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उनके साथ भाजपा के सिंधुदुर्ग जिला अध्यक्ष प्रमोद जठार भी मौजूद थे। संघ के स्वयंसेवकों के साथ नितेश जमीन पर बैठे नजर आए। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नितेश को सिंधुदुर्ग की कणकवली सीट से उम्मीदवारी दी है। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में नितेश ने कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की थी। 

सिंधुदुर्ग में भाजपा-शिवसेना आमने-सामने

विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भर में भाजपा और शिवसेना की महायुति है लेकिन सिंधुदुर्ग में दोनों दलों के बीच तालमेल नहीं बैठ पाया। सिंधुदुर्ग की तीनों सीटों पर भाजपा और शिवसेना के अधिकृत उम्मीदवार और बागी आमने-सामने होंगे।सिंधुदुर्ग की कणकवली सीट पर भाजपा उम्मीदवार नितेश के खिलाफ शिवसेना ने सतीश सावंत को उतारा है। सावंतवाडी सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार व प्रदेश के गृह राज्य मंत्री दीपक केसरकर के खिलाफ भाजपा के बागी राजन तेली मैदान में हैं। जबकि कुडाल सीट पर शिवसेना के उम्मीदवार वैभव नाईक के खिलाफ राणे परिवार के समर्थक रणजीत देसाई उतरे हैं। इससे जिले की तीनों सीटों पर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने हो गए हैं। 
 

Created On :   9 Oct 2019 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story