सनकी हत्यारे का नहीं लगा सुराग, बिहार से पार्टनर समेत दो गिरफ्तार

No clue of eccentric killer, two arrested including partner from Bihar
सनकी हत्यारे का नहीं लगा सुराग, बिहार से पार्टनर समेत दो गिरफ्तार
मेखला रिसॉर्ट हत्याकांड: मुख्य आरोपी की तलाश में जुटीं कई टीमें, दो से पूछताछ सनकी हत्यारे का नहीं लगा सुराग, बिहार से पार्टनर समेत दो गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में घाना स्थित मेखला रिसॉर्ट के कमरा नंबर 5 में 22 वर्षीय युवती शिल्पा की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। आरोपी द्वारा इंस्टाग्राम पर डाली गई लग्जरी कार की फोटो के आधार पर पुलिस ने बिहार से आरोपी के पार्टनर समेत दो को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी की पतासाजी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ज्ञात हो कि मेखला रिसॉर्ट में गुजरात निवासी अभिजीत पाटीदार एक युवती को लेकर ठहरा था। उसके बाद युवती की हत्या करने के पश्चात आरोपी अभिजीत फरार हो गया था। मंगलवार को कमरे से युवती की लाश बरामद की गई थी। उसके दो दिन बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो पोस्ट की थीं, जिसमें बिहार की दो लग्जरी कारों के नंबर नजर आ रहे थे। इसके बाद एक टीम को बिहार भेजा गया था। वहाँ पतासाजी के बाद पुलिस ने कार के मालिक जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिया, वहीं पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी अभिजीत बिहार में करीब एक माह तक सुमित पटेल के घर पर रुका था। इसके बाद पुलिस ने सुमित पटेल को भी हिरासत में लिया। दोनों आरोपियों को जबलपुर लाकर पूछताछ की जा रही है।

Created On :   14 Nov 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story