लॉकडाउन में अब मनमानी नहीं, फिजूल घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे

No politeness in lock down, police strict on people those are on road unnecessary
लॉकडाउन में अब मनमानी नहीं, फिजूल घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे
लॉकडाउन में अब मनमानी नहीं, फिजूल घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे

डिजिटल डेस्क, बीड। महाराष्ट्रभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, इसलिए जिला आधिकारी ने दस दिन का लॉकडाउन लगा दिया। इसके बावजूद लोग नियमों को धता बताकर घर से निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने भी सख्ती बरतनी शुरु कर दी है। कई स्थानों पर चेक पोस्ट बना दिए गए। जहां पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी है। इसी बीच जब कुछ युवा बिना किसी कारण अपने घरों के बाहर निकले, तो पुलिस ने पिटाई करनी शुरु कर दी। ताजा तस्वीरें खासबाग बशीर गंज सरकारी अस्पताल इलाके की है। जहां सब्जी मंडी के पास जब कुछ युवा भटकते देखे, तो पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन कोई वजह सामने नहीं आई, तो पुलिस ने डंडे बरसाने शुरु कर दिए। इसके बाद दिनभर में फिजूल घूमने वालों की तादाद में कमी आ रही है। प्रशासन बार-बार अपील कर रहा है कि जरूरी है तभी घर से निकलें, नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Created On :   28 March 2021 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story