- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- उत्तर वन मंडल डीएफओ ने अजयगढ में...
उत्तर वन मंडल डीएफओ ने अजयगढ में पकड़े अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के उत्तर वन मंडल के डीएफओ गौरव शर्मा वन परिक्षेत्र अजयगढ़ और धरमपुर के भ्रमण पर पहुंचे थे जहां उन्हें रेत से भरे कुछ ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दिए। शंका होने पर उन्हें रोकने पर कुछ ट्रैक्टर भाग खड़े हुए जिनमें दो को ट्रैक्टरों को पकड लिया गया। जिनके पास रेत से संबंधित किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं होने पर परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय अजयगढ़ में खड़ा करवाया गया है। ट्रैक्टरों के चालकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा यह रेत केन नदी के मोहाना घाट से भरी गई है। जिस पर वन विभाग की टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया और राजस्व भूमि से उत्खनन पाए जाने पर अग्रिम कार्रवाई के लिए मामला खनिज विभाग को सौंपने की तैयारी की जा रही है। उक्त कार्रवाई में अजयगढ़ रेंजर राहुल मिश्रा सहित वन अमला मौजूद रहा। पुलिस और राजस्व के बाद वन विभाग की अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई से रेत माफियाओं में हडकम्प की स्थिति बनीं हुई है।
Created On :   28 Feb 2022 12:09 PM IST