स्वागत समारोह नहीं, अशीर्वाद समारोह में हुआ शामिल-महाधिवक्ता सिंह

Not the reception, but attended the blessing ceremony - Advocate General Singh
स्वागत समारोह नहीं, अशीर्वाद समारोह में हुआ शामिल-महाधिवक्ता सिंह
— एसपी, एएससपी सहित शुभम् व विवेक को उत्कृष्ठ कार्यों के लिए किया गया सम्मानित स्वागत समारोह नहीं, अशीर्वाद समारोह में हुआ शामिल-महाधिवक्ता सिंह


डिजिटल डेस्क  जबलपुर। श्रमजीवी पत्रकार परिषद मध्यप्रदेश के तत्वावधान में 19 दिसंबर दिन रविवार को मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मैं स्वागत समारोह नहीं बल्कि आशीर्वाद समाहारोह में शामिल हुआ हूँ। पत्रकारों की जो भी समस्या हंै, मेरा प्रयास रहेगा कि उनको पूरा कराने का प्रयास करूं।  कार्यक्रम की अध्यक्षता शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन रहे। कार्यक्रम में पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा एवं एएसपी रोहित काशवानी को प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष शुभम् शुक्ला और जबलपुर जिला अध्यक्ष विवेक यादव को कारोना काल में पत्रकारों के हितों में कई कार्य किए जाने पर महाधिवक्ता प्रशांत सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
परिषद के संयोजक नलिनकान्त बाजपेयी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष परमानंद तिवारी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गंगाचरण मिश्रा, प्रदेश महासचिव किशोर राय, प्रतुल श्रीवास्तव व वरिष्ठ पदाधिकारी चेतन्य भट्ट, गिरीश पांडे, देवशंकर अवस्थी, महेंद्र दुबे की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम में संस्कृतिक प्रकोष्ठ के शिव कुमार तिवारी, संभागीय अध्यक्ष राजेश दुबे, अनुशासन समिति के अध्यक्ष मयंक तिवारी, एसपी गौस्वामी, संजय परोहा, महासचिव राजीव उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष शुभम् शुक्ला, महासचिव सुधीर खरे, प्रवक्ता सत्यजीत यादव, जिला अध्यक्ष विवेक यादव, महासचिव सीएस शर्मा, अविनाश दीक्षित, नवनीत दुबे, शिव चौरसिया, अभिषेक सोनी, विवेक तिवारी, कपिल खनेजा, फतेह सिंह, अजहर खान, मनोज प्यासी सहित इन्दौर, भोपाल, मण्डला, नरसिंहपुर, दमोह जैसे अन्य जगाहों से लगभग समस्त परिषद सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के उपरांत कोविडकॉल में दिवांगत हुए सभी लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह, माढ़ोताल टीआई रीना पाण्डेय शर्मा, विजय नगर टीआई सोमा मलिक भी शामिल रहे।

Created On :   19 Dec 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story