- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अब अपने प्लॉट की तरफ कभी मत देखना,...
अब अपने प्लॉट की तरफ कभी मत देखना, मुँह खोला तो पूरे परिवार को कर देंगे खत्म
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रसूख की दम पर सूदखोरी और जमीने हड़पने के आरोप में पकड़े गए बदमाश महादेव पहलवान और उसके साथियों के िखलाफ कोतवाली पुलिस ने एक और प्रकरण दर्ज किया है। महादेव पहलवान ने अपने गुर्गों की मदद से एक सराफा व्यापारी को पौने 3 लाख रुपए देकर 43 लाख की प्रॉपर्टी खरीदने का सौदा किया था लेकिन कुछ दिन बाद पीडि़त को धमकियाँ दी जाने लगीं और उसके प्लॉट पर कब्जा कर िलया। पीडि़त परिवार की िशकायत पर पुलिस ने महादेव समेत उसके तीन गुर्गों के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि दीक्षितपुरा निवासी सराफा व्यवसायी पप्पू लाल उर्फ विजय सोनी ने िशकायत दी थी िक सुभाष टॉकीज के सामने वाली गली में उसकी पत्नी श्रद्धा के नाम पर रजिस्टर्ड 734 वर्गफीट का प्लॉट है। उसका प्लॉट खरीदने के लिए पड़ोसी संतोष सोनी और उसका बेटा सूरज दबाव बना रहे थे। विजय के अनुसार जब उसने प्लॉट बेचने से इनकार कर िदया तो तरह-तरह से प्रताडि़त करते रहे। लगभग 2 वर्ष पहले परेशान होकर उसने संतोष से 43 लाख में प्लॉट का सौदा कर पौने तीन लाख रुपए बतौर एडवांस लिए थे। िवजय के अनुसार संतोष ने उससे कोई लिखित एग्रीमेंट नहीं किया था लेकिन समय बीतने के बाद जब विजय ने उससे अपने प्लॉट की शेष रकम माँगी तो संतोष और सूरज के साथ पदमेन्द्र उर्फ गुड्डू सोनी ने उसके घर पहुँचकर धमकी दी कि हम महादेव पहलवान के आदमी हैं। उसने कहा है िक तुम्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा और अब उस प्लॉट की तरफ कभी मत देखना। विजय ने बताया िक िवगत 1 नवम्बर को पदमेन्द्र उर्फ गुड्डू उसे महादेव पहलवान के घर ले गया, जहाँ पहले से ही संतोष व सूरज मौजूद थे। महादेव ने कहा कि जो प्लॉट इन लोगों ने तुमसे खरीदने का सौदा किया है, वह अब मेरा है। उस प्लॉट में बाउण्ड्रीवॉल बनाऊँगा, तुम्हें िजतने पैसे मिल गए हैं, चुपचाप रख लो, कहीं मुँह खोला तो तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार दूँगा। पुलिस ने िवजय की िशकायत पर धारा 294, 342, 506, 386 का अपराध दर्ज किया है।
जेल में है महादेव, गुर्गे गिरफ्तार-
महादेव पहलवान को िवगत िदनों पुलिस ने कई प्रकरण दर्ज करने के बाद जेल भेज िदया था। महादेव की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए उस पर एनएसए भी लगाया गया था। इस मामले के अन्य आरोपी संतोष, सूरज व पदमेन्द्र को पुलिस ने िगरफ्तार कर िरमांड पर लेकर अन्य मामलों में पूछताछ शुरू कर दी है।
Created On :   20 Nov 2021 11:20 PM IST