अब फिर से कोविन पोर्टल पर करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग

Now online booking will have to be done again on the Kovin portal
अब फिर से कोविन पोर्टल पर करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग
अब फिर से कोविन पोर्टल पर करनी होगी ऑनलाइन बुकिंग

शाम 4 बजे के बाद डोज बचे तो ही होगा तत्काल पंजीयन, सोमवार को वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरो
ना वैक्सीन की किल्लत का सामना कर रही सरकार ने केंद्रों पर उमडऩे वाली भीड़ और अनावश्यक विवाद से बचने का तरीका ढूँढ़ लिया है। स्वास्थ्य विभाग  ने एक बार फिर टीका लगाने की व्यवस्था में बदलाव किया है। लोगों को अब पहले की तरह ही कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन प्री-स्लॉट बुकिंग करानी होगी। शाम 4 बजे के बाद ही बची हुई डोज का आकलन करने बाद ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टीके लगाए जाएँगे। यह व्यवस्था केवल शहरी क्षेत्रों के लिए है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी केंद्र पर पहुँचकर पंजीयन कराने के बाद टीका लगवाया जा सकेगा। यह निर्देश लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। जिले के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देशों के मुताबिक टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है।  
कोवैक्सीन का इंतजार 
कोविशील्ड के दूसरे डोज के लिए 84 दिन निर्धारित किए गए हैं, जबकि कोवैक्सीन के लिए 28 दिन का वक्त तय किया गया है। कोवैक्सीन के पहले और दूसरे डोज का गैप कम होने के चलते अब ऐसे हितग्राहियों की संख्या बढ़ गई है जिन्हें इसका दूसरा डोज लगवाना है। कोवैक्सीन न होने के चलते गैप बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोवैक्सीन के डोज उपलब्ध कराने की सूचना प्रशासन को भेजी गई है।
 

Created On :   17 July 2021 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story