अब पूरी क्षमता से सवारी ढो सकेंगी एसटी की बसे, पहले 50 फीसदी यात्री क्षमता की मिली थी मंजूरी 

Now the ST can be able to carry full capacity rides
अब पूरी क्षमता से सवारी ढो सकेंगी एसटी की बसे, पहले 50 फीसदी यात्री क्षमता की मिली थी मंजूरी 
अब पूरी क्षमता से सवारी ढो सकेंगी एसटी की बसे, पहले 50 फीसदी यात्री क्षमता की मिली थी मंजूरी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी) की बसों को शुक्रवार से पूरी क्षमता के साथ चलाने की मंजूरी दी है। एसटी की बसों में यात्रा करने वाली हर यात्रियों को मास्क का इस्तेमाल और हाथ सैनिटाइजेशन करना अनिवार्य होगा। गुरुवार को एसटी महामंडल की ओर से यह जानकारी दी गई। 

एसटी महामंडल ने सरकार से शत प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ बसों को चलाने की अनुमति मांगी थी, जिसको अब सरकार ने मंजूरी दे दी है। राज्य में फिलहाल एसटी की लगभग 5 हजार बसों के माध्यम से करीब 5 से 6 लाख यात्री आवागमन करते हैं पर अब एसटी की बसों को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति मिलने से यात्रियों को राहत मिल सकेगी। अधिक से अधिक लोग एसटी की बसों में सफर कर सकेंगे। इससे पहले सरकार ने 20 अगस्त से एसटी की बसों को 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ चलाने की मंजूरी दी थी। 

 

Created On :   18 Sept 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story