राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई निरस्त

NSAs action against the state president of the ration seller union canceled
राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई निरस्त
राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई निरस्त



डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के जस्टिस रोहित आर्या और जस्टिस शैलेन्द्र शुक्ला की डिवीजन बैंच ने मप्र राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत दवे एवं एक अन्य के खिलाफ एनएसए का आदेश निरस्त कर दिया है। मप्र राशन विक्रेता संघ के प्रदेश अध्यक्ष और अखिल भारतीय फेडरेशन के उपाध्यक्ष इंदौर निवासी भरत दवे और राशन विक्रेता श्याम दवे के खिलाफ इंदौर के जिला दंडाधिकारी मनीष सिंह ने एनएसए का आदेश जारी किया था। याचिका में कहा गया कि जिला दंडाधिकारी ने याचिकाकर्ता को अभ्यावेदन पेश करने का अवसर नहीं दिया। सभी पक्षों को सुनने के बाद डिवीजन बैंच ने एनएसए का आदेश निरस्त कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता आदर्शमुनि त्रिवेदी, अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी, प्रशांत अवस्थी व असीम त्रिवेदी ने पैरवी की।

 

Created On :   19 July 2021 11:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story