जबलपुर मेंं कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या हुई 31- राशन दुकान सेल्समैन सहित 4 नए आए

Number of corona positive patients in Jabalpur was 31 - 4 new arrivals including ration shop salesmen
जबलपुर मेंं कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या हुई 31- राशन दुकान सेल्समैन सहित 4 नए आए
जबलपुर मेंं कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या हुई 31- राशन दुकान सेल्समैन सहित 4 नए आए

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को चार नए संक्रमित सामने आए, शहर में अब इनकी संख्या 31 हो गई है। नए संक्रमितों में दो दिन पूर्व हनुमानताल चाँदनी चौक निवासी शायदा बेगम जिसके निधन के बाद उसका सैंपल पॉजिटिव आया था, उक्त महिला का 21 वर्षीय नाती मोहम्मद फैजान संक्रमित निकला। इसके अलावा अंसार नगर रद्दी चौकी में राशन दुकान का सेल्समैन रौनक सोनकर, चाँदनी चौक निवासी नईमुद्दीन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चौथा कोरोना संक्रमित ग्वालियर का ट्रक ड्राइवर संजय खटीक है जो यहाँ दवाओं की सप्लाई करने आया था।
ये तीन मामले अनसुलझे
स्वास्थ्य विभाग के पास सराफा के पहले संक्रमित बुजुर्ग सुरेंद्र सोनी के संक्रमण होने का पुख्ता स्त्रोत नहीं है, लेकिन वे इससे पहले संक्रमित मुकेश अग्रवाल से जोड़कर सामुदायिक संक्रमण की बात से बच चुके हैं। अब कचनार सिटी निवासी नुसरत परवीन पिता मो. शेएब, चाँदनी चौक की स्व. शायदा बेगम और अब अमखेरा निवासी रौनक सोनकर कैसे और किससे संक्रमित हुए यह गुत्थी अनसुलझी है। नुसरत को संक्रमित हुए 4 और शायदा को 2 दिन हो गए हैं लेकिन विभाग के जिम्मेदार कुछ भी बता नहीं पा रहे, वहीं कम्यूनिटी स्प्रेड से भी इनकार कर रहे हैं। 
 

Created On :   23 April 2020 8:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story