- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 260 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की...
260 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से पिछली देर रात मिली 6 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के चार प्रकरण सामने आये हैं । इनमे तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं । ये सभी छोटी ओमती क्षेत्र के निवासी हैं और एक ही परिवार के हैं । पति-पत्नी और दो बेटियाँ । पति की उम्र 62 बर्ष है । पत्नी की उम्र 48 बर्ष और बेटियों में एक 20 साल की और दूसरी 17 साल की है । पति की गुरन्दी में ऑटो पाट्र्स की दुकान है । ये डायबिटिक हैं पिछले दो माह से सर्दी - खाँसी से पीडित थे । इस बीच वे दो बार विक्टोरिया अस्पताल जाकर इलाज भी करा चुके थे । पत्नी को भी एक जून से बुखार था । जबकि दोनों बेटियों को टॉन्सिलाइटिस, शोरथ्रोट और वॉमिटिंग की शिकायत थी । इस तरह यहां कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है ।
Created On :   3 Jun 2020 2:16 PM IST