260 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 

Number of corona positive patients increased to 260
260 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 
260 हुई कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से पिछली देर रात मिली 6 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव के चार प्रकरण सामने आये हैं । इनमे तीन महिला व एक पुरुष शामिल हैं । ये सभी छोटी ओमती क्षेत्र के निवासी हैं और एक  ही परिवार के हैं । पति-पत्नी और दो बेटियाँ । पति की उम्र 62 बर्ष है । पत्नी की उम्र 48 बर्ष और बेटियों में एक 20 साल की और दूसरी 17 साल की है । पति की गुरन्दी में ऑटो पाट्र्स की दुकान है । ये डायबिटिक हैं  पिछले दो माह से सर्दी - खाँसी से पीडित थे । इस बीच वे दो बार विक्टोरिया अस्पताल जाकर इलाज भी करा चुके थे । पत्नी को भी एक जून से बुखार था । जबकि दोनों बेटियों को टॉन्सिलाइटिस, शोरथ्रोट और वॉमिटिंग की शिकायत थी । इस तरह यहां कोरोना पाँजिटिव मरीजों की संख्या 260 हो गई है ।
 

Created On :   3 Jun 2020 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story