- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या...
जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई -नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह जबलपुर में कोराना मरीजों की संख्या 317 हो गई है । नए मरीजों में एक साल की बच्ची और एक 60 साल के बुजुर्ग हैं। बच्ची के शास्त्री नगर निवासी पिता 12 जून को पॉजिटिव आए थे, उसके बाद उनके परिवार के सदस्यों की जाँच में यह बच्ची पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आईटीआई शिव मंदिर के समीप रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित मिले हैं। पाटन के एक ही परिवार के पांच सदस्य संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 78 वर्षीय वृद्ध सहित 2 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा बल्दीकोरी की दफाई शीतलामाई घमापुर की 62 वर्षीय महिला की भी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। उधर, कटनी में प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं खनन व्यवसायी की सोमवार को मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मृत्यु हो गई। वहीं, एक अन्य युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं, सागर जिले में 9 नए केस सामने आए हैं।
Created On :   16 Jun 2020 2:18 PM IST