अधिकारी की पहल - राह खड़े किन्नरों का करवाया गया टीकाकरण

Officers initiative - Vaccination of eunuchs standing in the way
अधिकारी की पहल - राह खड़े किन्नरों का करवाया गया टीकाकरण
हिंगोली अधिकारी की पहल - राह खड़े किन्नरों का करवाया गया टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, हिंगोली। जिला परिषद के अतिरिक्त जिला आरोग्य अधिकारी डॉ सचिन भायेकर ने 12 जनवरी को जवला बाजार की ओर जाते समय राह के बीच में खड़े होकर भीख मांग रहे किन्नरों को अपने वाहन में बिठा आरोग्य केंद्र ले जाकर कोरोना रोधी टीका लगवाया। बुधवार को अतिरिक्त जिला आरोग्य अधिकारी डॉ.सचिन भायेकर जवला बाजार की ओर जा रहे थे। उसी समय औंढा शहर में पेट्रोल पंप के समीप चार पांच किन्नर दिखाई दिए। अतिरिक्त जिला आरोग्य अधिकारी डॉ. सचिन भायेकर ने अपना वाहन रोककर किन्नरों से कोविड 19 का टिका लगाया है या नही इसकी पूछताछ की। लेकिन समाज की मुख्यधारा से कटे किन्नरों ने टीका नहीं लगवाने की जानकारी दी। जिस पर डॉ.भायेकर ने किन्नरों को अपने वाहन में बिठाया और कोविड टिकाकरण केंद्र पर ले जाकर टीका लगवाया। इस मौके पर साथ में साथ में तहसील आरोग्य अधिकारी डॉ.अनुराधा गोरे, आरोग्य सहायक चक्रधर तुडमे, डी आर पारडकर आदी साथ में थे। अतिरिक्त जिला आरोग्य अधिकारी डॉ सचिन भायेकर के इस कार्य पर अभिनंदन किया जा रहा है।

Created On :   12 Jan 2022 3:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story