मिशन मोड पर भारतीय रेलवे ने पिछले वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में इस साल की समान अवधि में अधिक माल ढुलाई की

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मिशन मोड पर भारतीय रेलवे ने पिछले वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में इस साल की समान अवधि में अधिक माल ढुलाई की

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। रेल मंत्रालय मिशन मोड परभारतीय रेलवे ने पिछले वर्ष के अगस्त महीने की तुलना में इस साल की समान अवधि मेंअधिक माल ढुलाई की अगस्त 2020 में भारतीय रेलवे ने कुल 94.33 मिलियन टन माल ढुलाई की जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.31 मिलियन टन अधिक है रेल के जरिए माल ढुलाई को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह की रियायतें और छूट दी जा रही हैं Posted On: 01 SEP 2020 2:53PM by PIB Delhi मिशन मोड पर,भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई की गतिविधियों को बढ़ाते हुए एक और बड़ी उपलब्धि ​हासिल कर ली है। अगस्त 2019में भारतीय रेल ने जितनी माल ढुलाई की उससे कहीं ज्यादा माल ढुलाई इस साल अगस्त महीने में की गई। अगस्त 2020 में भारतीय रेल ने 94.33 मिलियन टन माल की ढुलाई की जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.31 मिलियन टन अधिक है। अगस्त 20219 में रेलवे ने 91.02 मिलियन टन सामान की ढुलाई की थी। अगस्त 2020में भारतीय रेलवे ने कुल 94.33मिलियन टन सामान की ढुलाई की जिसमें 40.49मिलियन टन कोयला, 12.46मिलियन टन लौह अयस्क, 6.24मिलियन टन खाद्यान्न, 5.32मिलियन टन खाद, 4.63मिलियन टन सीमेंट(क्लिंकर को छोड़कर) और 3.2मिलियन टन खनिज तेल शामिल है। रेलवे अपनी माल ढुलाई गतिविधियों में सुधार लाने के लिए इसे संस्थाग​त रूप देने की तैयारी में है।आने वाले समय में मालगाड़ियों का संचालन नए जीरो बेस्ड टाइम टेबुल के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अपनी माल ढुलाई गतिविधियों को आकर्षक बनाने के लिए भारतीय रेलवे की ओर से कई तरह की रियायतें / छूट दी जा रही हैं। कोविड 19 के समय का उपयोग भारतीय रेलवे की ओर सेअपनी समस्त गतिविधियों की दक्षता और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के अवसर में रूप में किया गया।

Created On :   2 Sept 2020 4:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story