शहर वापस लौटते ही सटोरिया गुरुमुख को पुलिस ने दबोचा

गोरखपुर पुलिस द्वारा की गई ऑफिस की जाँच, अन्य साथियों के संबंध में की जा रही पूछताछ शहर वापस लौटते ही सटोरिया गुरुमुख को पुलिस ने दबोचा


डिजिटल डेस्क जबलपुर।दुबई से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा संचालित करने वाले सतीश सनपाल का जबलपुर में कारोबार सँभालने वाले फरार सटोरिया गुरुमुख आहूजा को शहर लौटते ही पुलिस ने गोराबाजार के पास दबोच लिया। गिरफ्तार करने के बाद उसे गोरखपुर थाने लाकर उसके अन्य फरार साथियों के संबंध में पूछताछ की गई, वहीं पुलिस टीम उसे रामपुर स्थित उसके ऑफिस लेकर पहुँची, वहाँ से दस्तावेज व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर आदि जब्त की गई है।
गोरखपुर थाना प्रभारी एसबीएस बघेल ने बताया कि क्रिकेट सट्टा के मामले में पुलिस ने 13 सितम्बर को अखिल चावला और समीर पोपटानी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने सटोरिया रामपुर निवासी गुरुमुख आहूजा, दया सिंधी, कमल खत्री व कमल मलानी के नामों का खुलासा किया था। उसके बाद उक्त सटोरियों को खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था, उसके बाद से सभी सटोरिया फरार हो गये थे। मंगलवार को पुलिस को जानकारी लगी कि गुरुमुख शहर आ रहा है उसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

 

Created On :   27 Sept 2022 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story