दूसरे दिन भी अतिक्रमणों को बुलडोजर ने किया जमींदोज

घमापुर चौक से रांझी रोड की ओर बाधक बने 18 अवैध कब्जे हटाए, छोटी लाइन फाटक से बंदरिया तिराहा तक भी हुई कार्रवाई दूसरे दिन भी अतिक्रमणों को बुलडोजर ने किया जमींदोज


डिजिटल डेस्क जबलपुर। घमापुर चौक से रांझी रोड तक सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान यातायात में बाधक बन रहीं दुकानों एवं मकानों पर बुलडोजर चला और शाम तक करीब 18 अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया गया। इसी तरह छोटी लाइन फाटक से बंदरिया तिराहा तक भी सड़क के किनारे जमीं गुमटियों को अलग करवाकर संबंधित मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण अधिकारी सागर बोरकर ने बताया कि नगर निगम आयुक्त द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं। शनिवार की सुबह से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई शुरू कर घमापुर चौक के आगे शाम तक 18 दुकानों, घरों एवं एक प्राइवेट स्कूल के भवन पर भी बुलडोजर चलाया गया। उनके अनुसार कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय जनों एवं संबंिधत भवन मालिकों द्वारा भी सहयोग करते हुए अपनी सामग्री यहाँ से हटाई गई।
पुलिस एवं निगम अधिकारियों की मौजूदगी में कार्रवाई
अतिक्रमण-विरोधी इस कार्रवाई में पुलिस एवं नगर निगम कर्मियों की टीम शामिल रही और वे क्षेत्रीय जनों को अतिक्रमण हटाने के दौरान सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करते रहे। कार्रवाई के दौरान नगर निगम उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त वेद प्रकाश चौधरी, दल प्रभारी मुकेश पारस एवं लक्ष्मण कोरी, राजू रैकवार, अनंत मिश्रा, ब्रज किशोर तिवारी, एहसान खान, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, इंजी. अनिकेत गौरेया एवं पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
यहां भी हटाए गए अतिक्रमण
नगर िनगम द्वारा शाम को छोटी लाइन फाटक से बंदरिया तिराहा तक भी अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इस दौरान सड़क के दोनों ओर लम्बे समय से जमे 16 ठेले, टपरे एवं गुमटियों को अलग करवाकर संबंिधत मालिकों को यह निर्देश भी जारी किए गए कि यदि उन्होंने सड़क पर दोबारा अतिक्रमण किया तो उनकी गुमटियों को जब्त कर लिया जाएगा।

Created On :   7 May 2022 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story