- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था फुटपाथ...
रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ था फुटपाथ पर मिला लावारिस डेढ़ साल का बच्चा
नरसिंहपुर चीचली के हैं परिजन, इलाज कराने माँ लेकर आयी थी अपने साथ
डिजिटल डेस्क जबलपुर । क्राइस्टचर्च स्कूल के पास 17 जनवरी को एक डेढ़ साल का बालक लावारिस हालत में फुटपाथ पर पड़ा हुआ था। जानकारी लगने पर ओमती पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँचकर बच्चे को उठाकर अस्पताल पहुँचाया था वहाँ से उसे मातृछाया भेजा गया था। इस बीच बच्चे के वारिसों का पता चल गया और वे नरसिंहपुर चीचली के रहने वाले हैं। इस संबंध में एसआई सतीश झारिया ने बताया कि क्राइस्टचर्च स्कूल के पास लावारिस मिले बच्चे की पतासाजी की जाने पर उसके परिजन चीचली के रहने वाले होने का पता चला। परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि मासूम बच्चे को लेकर उसकी माँ सुमन विश्वकर्मा 1 जनवरी को जबलपुर इलाज कराने आई थी। यहाँ चिकित्सकों ने जाँच कर दो दिन बाद रिपोर्ट देने कहा था। इसके बाद महिला रेलवे स्टेशन पर सो गयी थी। सुबह बच्चा गायब था। उसके बाद 18 जनवरी को सुमन के बड़े बेटे 18 वर्षीय आकाश ने नरसिंहपुर में डायल 100 को बच्चे के गुमने की शिकायत की थी। जानकारों के अनुसार परिजनों से पूछताछ में यह बात सामने आई है कि लावारिस हालत में मिला डेढ़ वर्षीय पवन के दोनों पैर कमजोर हैं और वह बोल नहीं पाता है। उसकी इस हालत को देखते हुए बच्चा चोरी करने वाले उसे लावारिस हालत में छोड़ गये थे।
आईजी ने किया सम्मानित
लावारिस मिले बच्चे को अस्पताल पहुँचाने वाले एसआई सतीश झारिया व आरक्षक वीरेंद्र को आईजी भगवत सिंह चौहान ने नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।
Created On :   21 Jan 2021 2:10 PM IST