- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जिंदा ही कुएँ में फेंका था डेढ़ साल...
जिंदा ही कुएँ में फेंका था डेढ़ साल की मासूम देविका को - पीएम रिपोर्ट में खुलासा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा के भैरो नगर क्रेशर बस्ती में डेढ़ साल की बच्ची देविका की हत्या के मामले में जो पीएम रिपोर्ट आई है उसमें स्पष्ट है कि देविका को जिंदा ही कुएँ में फेंका गया था। उसकी मौत डृूबने से होना पाया गया है। इसके अलावा उसके सिर में चोट पाई गई है। देविका के अंगों को जाँच के लिए एफएसएल की टीम द्वारा सागर की लैब को आज सोमवार को भेजा जायेगा।
पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस ने देविका के जिन तीन संदेहियों से पूछताछ की थी उनसे फिलहाल कोई सुराग नहीं मिलने के बाद अब साइंटिफिक एविडेंस का इंतजार किया जा रहा है। अभी यह भी पता लगाया जा रहा है कि कितने दिन पहले देविका को कुएँ में फेंका गया था। यह जानकारी विस्तृत पीएम रिपोर्ट से मिलने की संभावना जताई जा रही है। पीएम रिपोर्ट एवं देविका के अंगों की जाँच के लिए सागर की हाईटेक लैब का सहारा लिया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि देविका को 16 जनवरी की सुबह ही कुएँ में फेंका गया था कि बाद में फेंका गया था।
इनका कहना है
पुलिस को उम्मीद थी कि संदेहियों से ही देविका की जान लेने वाले आरोपी का खुलासा हो जायेगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। इसके कारण पुलिस ने एफएसएल जाँच पर अपना ध्यान फोकस किया है।
रीना पांडे, टीआई तिलवारा
Created On :   2 March 2020 1:40 PM IST