- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कनाडा के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी
कनाडा के डॉक्टर से एक करोड़ की ठगी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। सुखसागर मेडिकल कॉलेज के संचालक व आदर्श नगर नर्मदा रोड स्थित ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने अमानत में खयानत, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र में शामिल होने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के कार्य व चेरिटी के नाम पर एनआरआई डॉक्टर से 1 करोड़ रुपए लिए और फिर वापस नहीं किए। जाँच में अमानत में खयानत की बात पुष्ट हुई है।
ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि कनाडा के लोरेटो ब्रोसार्ड शहर में रह रहे भारतीय मूल के विदेशी नागरिक डॉ. सत्यप्रकाश ने शिकायत दी थी िक आदर्श नगर नर्मदा रोड स्थित ज्ञानजीत सेवा मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना और मनिंदर कौर ने लोन एग्रीमेंट के माध्यम से अपने ट्रस्ट और सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल व चेरिटी के नाम पर उनसे 1 करोड़ रुपए लिए थे। आरोपियों द्वारा उनकी वह रकम आज तक नहीं लौटाई गई। श्री राजपूत के अनुसार डॉ. सत्यप्रकाश की िशकायत निरीक्षक स्वर्णधामी सिंह को सौंपी गई। जाँच में पाया गया कि सुखसागर मेडिकल कॉलेज के संचालक, आरोपियों ने एनआरआई डॉक्टर से अवैधानिक तरीके से पैसे प्राप्त किए और हड़प लिए। सम्पूर्ण जाँच व कथनों के उपरांत गुरुवार को बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना और मनिंदर कौर के खिलाफ धारा 406, 420 व 120बी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसकी िवस्तृत विवेचना की जा रही है। वहीं सुखसागर मेडिकल कॉलेज के लॉ आफीसर बीबी पटेल का कहना है कि सत्यप्रकाश द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट निराधार है। इसको लेकर ट्रस्ट की तरफ से भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Created On :   2 Jun 2022 11:23 PM IST