- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बिजली गिरने से डिंडौरी, शहडोल व...
बिजली गिरने से डिंडौरी, शहडोल व बालाघाट में एक-एक की मौत - कटनी-दमोह में भीगा 70 हजार क्विंटल गेहूं
डिजिटल डेस्क जबलपुर । बुंदेलखंड, महाकोशल और विंध्य के जिलों में मंगलवार रात हुई झमाझम बारिश और बुधवार को दिन में हुई बरसात से फसल खरीदी केंद्रों में खुले में रखा गेहूं भीग गया। दमोह जिले में मंगलवार रात से बुधवार शाम तक 37 मिमी. बारिश हुई। जिससे पिछले मूंग, उड़द की फसल को नुकसान पहुंचा है। चार दिनों में 50 हजार क्विंटल गेहू भीगा, जबकि अधिकारियों ने 5 हजार क्विंटल गेहूं भीगने की बात कही। बुधवार को बिजली गिरने से भटिया गांव में 6 बकरियों की मौत हो गई। कटनी जिले में विभिन्न केन्द्रों में खुले में पड़ा 20 हजार क्विंटल गेहूं भीग गया। इसके साथ उमरियापान में पान बरेजा धाराशायी हो गए। डिंडौरी जिले में बिजली गिरने से रूपसिंह तराम (55) निवासी लालपुर की मौत हो गई। डिंडौरी में 32 मिमी. बारिश दर्ज की गई। शहडोल में मुख्यालय से 7 किमी. दूर ग्राम जमुई में बिजली गिरने से 1 की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र के डोरा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम फतेहपुर जगनटोला में बुधवार शाम 4.30 बजे बिजली गिरने से मोहपत सिंह कुमरे (45) की मौत हो गई। सिवनी जिले में 58.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मंडला जिले में दोपहर बिछिया और मवई में बारिश हुई और बिछिया में ओले भी गिरे। वहीं सतना में आकाशीय बिजली गिरने की 3 अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को 7 ग्रामीणों की मौत हो गई।
Created On :   20 May 2021 3:06 PM IST