एक लाख रू. की  826 पाव अंग्रेजी शराब बरामद 

एक लाख रू. की  826 पाव अंग्रेजी शराब बरामद 

 डिजिटल डेस्क जबलपुर ।  पुलिस ने यहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक लाख रू. मृल्य की अंग्रजी शराब बरामद की है । थाना प्रभारी घमापुर दिलीप श्रीवास्तव ने ने इस संबंध में जानकारी देते हुए  बताया कि  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी  कि राजेन्द्र शर्मा नाम का व्यक्ति मुगल पराग न्यू कछियाना के पास अपने किराये के मकान के बाहर आंगन में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां संग्रहण कर रखे है जो बेचने की फिराक मे है ।  सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिस दी गयी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति लोवर शर्ट पहने खड़ा दिखा था जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया ।पुलिस ने इसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र शर्मा उम्र 56 वर्ष निवासीं कांचघर द्वारकानगर बताया,  जिसके आंगन में दिवाल के किनारे कुछ सामान बोरे के फट्टे से ढके रखा दिखा, बोर फट्टे को हटाकर  देखने पर 17 पेटी रखी पाई गयीं जिन्हें खोलकर चैक करने पर  4 पेटी मे बाम्बे स्पेशल व्हिस्की  199 पाव, 4 पेटी  में रम बाम्बे स्पेशल के 49 पाव, 9 पेटियों में गोवा व्हिस्की के 445 पाव, रखे मिले। आरोपी राजेन्द्र शर्मा से 826 पाव अंग्रेजी शराब कीमती लगभग  एक लाख रुपए की  जप्त करते हुये आरोपी राजेन्द्र शर्मा के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त की कि सम्बंध में पूछताछ जारी है।
 

Created On :   23 July 2021 7:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story