वन नेशन वन राशन कार्ड -सवा लाख से ज्यादा नाम कटे, जाँच जारी

One Nation One Ration Card - More than lakhs names were removed, investigation continues
वन नेशन वन राशन कार्ड -सवा लाख से ज्यादा नाम कटे, जाँच जारी
वन नेशन वन राशन कार्ड -सवा लाख से ज्यादा नाम कटे, जाँच जारी

साढ़े 5 लाख से ज्यादा राशन कार्डधारी हैं जिले में, आधार सीडिंग का भी चल रहा है काम
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
राशन लेने की कतार में ऐसे लोग भी शामिल रहते हैं जो परिवार से संपन्न हैं वहीं ऐसे लोगों के नाम भी राशन कार्ड में जुड़े हैं जिन्हें सरकारी राशन की जरूरत नहीं होती। ऐसे लोगों की लिस्ट तैयार की गई और नाम काटने की प्रक्रिया शुरू की गई। खाद्य विभाग ने अभी तक लगभग सवा लाख लोगों के नाम राशन कार्ड और पात्रता पर्ची से काटे हैं। अभी नाम काटने का यह सिलसिला चलता रहेगा जिससे और भी नाम राशन की लिस्ट से अलग होंगे। 
राशन कार्ड में ऐसे भी कई नाम हैं जो 6 महीने से राशन लेने शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में नहीं पहुँचे हैं। पूरे जिले से ऐसे परिवारों की सूची तैयार की गई तो 32 हजार परिवार सामने आये हैं जिनके परिवार के सदस्यों की संख्या लगभग 1 लाख 28 हजार से ज्यादा है। इन परिवारों के नाम अलग कर दिये गये हैं। वहीं दूसरी तरफ वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत आधार कार्ड की सीडिंग का काम भी किया जा रहा है। अभी तक आधार कार्ड जुड़वाने का काम 72 हजार परिवारों ने करा लिया है। इस तरह से जो वास्तविक हितग्राही हैं उनके नाम भी जुड़ रहे हैं और उन्हें आगे भी राशन मिलता रहेगा। 


 

Created On :   25 July 2020 9:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story