- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- स्टेट बार की मतगणना में बचे सिर्फ...
स्टेट बार की मतगणना में बचे सिर्फ 23 उम्मीदवार
By - Bhaskar Hindi |29 Aug 2020 6:36 PM IST
स्टेट बार की मतगणना में बचे सिर्फ 23 उम्मीदवार
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र स्टेट बार काउंसिल की नई कार्यकारिणी के लिए चल रही दूसरी वरीयता की मतगणना में जबलपुर की ज्योति राय के एलिमिनेट घोषित होने के बाद अब सिर्फ 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष बचे हैं। कुल 145 उम्मीदवारों में से अब तक कुल 116 उम्मीदार बाहर हो चुके हैं, जबकि सिर्फ 6 प्रत्याशी ही तय कोटा पार करके निर्वाचित घोषित हो सके हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रशांत दुबे के अनुसार टॉप टेन में जबलपुर के आरके सिंह सैनी, जगन्नाथ त्रिपाठी, इन्दौर के हितोषी जय हार्डिया, नरेन्द्र कुमार जैन, उज्जैन के प्रताप मेहता, ग्वालियर के जयप्रकाश मिश्रा, भोपाल के विजय कुमार चौधरी, जबलपुर के राधेलाल गुप्ता, रीवा के अखंड प्रताप सिंह और भोपाल के राजेश व्यास शामिल हैं।
Created On :   29 Aug 2020 6:36 PM IST
Next Story